गुमला, दिसम्बर 11 -- चैनपुर। चैनपुर प्रखंड के संत अन्ना स्कूल के पास गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में बाइक चालक अजीत नायक घायल हो गया। टीनटांगर निवासी अजीत नायक साप्ताहिक बाजार जाने के लिए चैनपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक बाइक का नियंत्रण खो बैठने से वह सड़क किनारे गिर पड़ा। सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस से घायल को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार अजीत नायक की हालत फिलहाल स्थिर है और उनका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...