गुमला, अगस्त 9 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर हॉस्पिटल के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। डुमरी थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी आशीष मिंज तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी मिक्सर मशीन से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने चैनपुर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आशीष को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार मिक्सर मशीन पिछले एक सप्ताह से सड़क किनारे खड़ी थी और इसके कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो ...