गुमला, जुलाई 13 -- चैनपुर प्रतिनिधि चैनपुर प्रखंड के टोंगो स्थित संत पीटर उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को संत पीटर इंटर कॉलेज और संत पॉल चर्च परिसर में फादर कांस्टेंट लिवंस की मूर्ति, स्मारक का भव्य उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप डॉ. लिनुस पिंगल एक्का ने फीता काट कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विशिष्ट अतिथि रांची प्रोविंस के प्रोविंशियल फादर अजीत कुमार खेस, पल्ली पुरोहित फादर राजेंद्र टोप्पो और जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा उपस्थित रहे। अपने संदेश में बिशप ने फादर कांस्टेंट लिवंस को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें क्षेत्र की शिक्षा, सामाजिक और आर्थिक उन्नति का स्तंभ बताया। उन्होंने बच्चों से लिवंस के सपनों को साकार करने के लिए मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की अपील की। विद्यालय के ...