गुमला, जुलाई 8 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर प्रखंड के छतरपुर गांव स्थित कॉलेज रोड में नवनिर्मित संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन सोमवार को फादर इनोसेंट कुजूर, फादर पवन लकड़ा और स्कूल के फाउंडर प्रिंसिपल फिल्मोन कुजूर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। मौके पर फादर इनोसेंट ने इसे शिक्षा क्षेत्र में एक अहम कदम बताया। वहीं फादर पवन लकड़ा ने अनुशासन व नैतिक शिक्षा को विद्यालय की विशेषता बताया। विद्यालय के प्राचार्य अगस्तुस खलखो ने कहा कि पहले यह स्कूल संत जॉन कैथोलिक चर्च परिसर में संचालित था। जिसे अब नए भवन में स्थानांतरित किया गया है। नर्सरी से कक्षा चौथी तक की पढ़ाई पुराने भवन में और कक्षा पांचवीं से 10वीं तक की पढ़ाई नए भवन में होगी। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, मुखिया सुशील मिंज, शोभा देवी सहित बड़ी संख्...