गुमला, सितम्बर 14 -- चैनपुर प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिलफरी गांव के पास एंबुलेंस संख्या यूपी 23 टी 8005 दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में पलट गई। यह घटना शुक्रवार देर रात 11:30 बजे हुई। एंबुलेंस में चालक और खलासी मौजूद थे, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।चालक रवि कुमार ने बताया कि वे पटना से शव लेकर पुटरूंगी गांव गए थे। लौटते समय एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मदद पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन देर रात होने के कारण एंबुलेंस को खेत से बाहर नहीं निकाला जा सका।शनिवार सुबह जेसीबी की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस चालक और खलासी से पूछताछ कर दुर्घटना की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...