सीवान, मई 14 -- सिसवन। चैनपुर ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कारोबारी के पास से साढ़े चार लीटर शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान कठतल निवासी सुरेश पंडित के पुत्र विवेक पंडित के रूप में हुई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए मंगलवार को जेल भेज दिया है। चैनपुर ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...