गुमला, अक्टूबर 9 -- चैनपुर। थाना क्षेत्र के डिप्पा टोली गांव के समीप शंख नदी से एक अज्ञात शव बरामद किया गया। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष है। पहचान चिन्ह के रूप में गले में तौलिया और शरीर के निचले हिस्से में भी तौलिया बंधा हुआ है। शव संभवतः नौगाई डैम की ओर से बहकर आया है।पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क किया है और गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को इस अज्ञात शव के बारे में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत डुमरी थाना को सूचित करें। सूचना मृतक की पहचान और परिजनों तक पहुंचाने में सहायक हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...