गुमला, जून 27 -- चैनपुर। चैनपुर चौक पर गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। मोटरयान निरीक्षक अजय सिंह और सड़क सुरक्षा टीम के नेतृत्व में हुए इस अभियान में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर कुल 39 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक चले इस अभियान में 30 बाईक की जांच की गई। हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस,बीमा,प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की जांच की गई। टीम ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि नियम उल्लंघन पर निर्धारित राशि के अनुसार जुर्माना लिया जाता है। इस अभियान में पुलिस बल सहित सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष, मंटू रवानी व प्रिंस कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...