गुमला, अक्टूबर 9 -- चैनपुर। प्रखंड प्रशासनिक स्तर पर गुरूवार को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रीय है। बुधवार को बीडीओ यादव बैठा ने प्रखंड कार्यालय सभागार में कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर शिविर की रूपरेखा तैयार की और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया।बीडीओ ने कहा कि सभी की सहभागिता से ही रक्तदान के पुनीत कार्य को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। बीडीओ ने प्रखंडवासियों से अपील की कि वे इस शिविर में शामिल होकर रक्तदान करें और जरूरतमंदों की मदद में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...