गुमला, अगस्त 25 -- चैनपुर प्रतिनिधि। चाइल्ड फंड इंटरनेशनल और परिवार विकास के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रखंड सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करना था। कार्यशाला में जिप सदस्य मेरी लकड़ा, मुखिया शोभा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान फील्ड कॉर्डिनेटर कपिलदेव यादव ने परिवार विकास संस्थान के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को सार्थक दिशा में प्रेरित कर आत्मनिर्भर बनाना ही संस्थान का लक्ष्य है। जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों से सचेत रहने और उससे दूर रहने की अपील की। वहीं मुखिया शोभा देवी ने युवाओं से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और आत्मनिर्भर बनने...