सीवान, अगस्त 4 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चैनपुर में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो लोग मौजूद रहे। बीके सुधा दीदी ने बताया के पूरे सावन भर हम बहने सभी गांव में राखी बांधते है इसी क्रम में चैनपुर में सभी भाइयों तथा बहनों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई और उन्हें समस्त बुराइयों को परित्याग करने का संकल्प दिलाया। रक्षाबंधन सभी पर्वों में एक अनोखा पर्व है जो भारत की संस्कृति व मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला, अनेक अध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने वाला और भाई बहन के रिश्ते की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्म का उपहार है। कार्यक्रम में बीके रिंकी बहन, रेनू बहन, जय प्रकाश भाई, गौतम भाई, शिव कुमार भाई, रमेश मिश्रा, अभिषेक भाई, भानु सोनी समेत सैकड़ो लोग ...