गुमला, सितम्बर 30 -- चैनपुर। प्रतिनिधि। चैनपुर क्षेत्र में सोमवार रात करीब दो बजे जंगली भालू ने बरवे नगर के रहमत नगर निवासी 30 वर्षीय शमशाद मियां पर हमला कर दिया। शमशाद मियां शौच के लिए घर से बाहर गए थे। तभी अचानक भालू ने उन पर हमला किया। उन्होंने भालू का विरोध किया और संघर्ष कर अपनी जान बचाई।घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भालू को भगाया। हमले में शमशाद मियां के कर की उंगली गंभीर रूप से चोटिल हुई और माथे पर भी गहरी चोट आई। गंभीर हालत में उन्हें चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गुमला और फिर रांची रेफर किया गया।स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने लोगों से जंगली भालुओं के प्रति सतर्क रहने और जंगल या उनके इलाकों में जाने से पहले सावधानी बरतने की अपील की है। ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता और सुरक्षा उपा...