गुमला, अक्टूबर 8 -- चैनपुर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने मंगलवार को चैनपुर प्रखंड के महेशपुर,सिलफड़ी, मड़ईकोना और डहुड़डगांव में बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाया। सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव के नेतृत्व में हुई छापेमारी में छह लोगों को सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। विभाग ने सभी के विरुद्ध चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कुल 74हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही चोरी में इस्तेमाल अवैध तारों को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...