भभुआ, अक्टूबर 15 -- जमा ने वर्ष 2015 की हार का वर्ष 2020 में बृजकिशोर को हरा लिया था बदला दोनों नेताओं ने चैनपुर विस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कटाई है नाजिर रसीद (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले चुनाव में एक बार फिर मो. जमा खान और बृजकिशोर बिंद आमने-सामने हो सकते हैं। दोनो नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए नाजिर रसीद कटाई है। हालांकि अभी चुनाव लड़ने के लिए इन नेताओं के नाम की घोषणा नहीं की गई है। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के बृजकिशोर बिंद ने बसपा प्रत्याशी मो. जमा खान को चुनाव हराया था। हालांकि इस चुनाव मो. जमा खां को मात्र 671 मत से हार का सामना करना पड़ा था। बृजकिशोर बिंद को 58913 मत और मो. जमा खाने को 58242 वोट मिले थे। लेकिन, वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में मो. जमा खां ने बृ...