गुमला, मई 21 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा स्थित अनुमंडल कार्यालय के पास सोमवार को दिन के लगभग 10 बजे भीषण सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में लुपुंगपाठ नावाटोली निवासी अमित असुर (25)और अविनाश असुर (26) शामिल हैं। अमित केओ कॉलेज गुमला के इंटर का छात्र था,आज वह अपने चचेरे भाई के साथ बाईक से परीक्षा देने के लिए गुमला जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही मूनलाइट नामक यात्री बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अमित की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि गंभीर रूप से घायल अविनाश को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों मृतक आदिम जनजाति समुदाय के हैं। अमित संत पात्रिक हाई स्कूल का छात्र था ।वह केओ कॉलेज गुमला में इंटर की परीक्षा देने जा रहा था। जबकि अविनाश ने वहीं...