गुमला, अप्रैल 30 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बकरी चोरी की घटनाओं से पशुपालक चिंतित हैं। सोमवार रात रामपुर बैरटोली निवासी बोनीफास लकड़ा के घर से पांच बकरियां चोरी हो गईं। उसके यहां तीसरी बार चोरी की घटना हुई है। इससे उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में कई बकरी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं,लेकिन अब तक पुलिस किसी भी चोर को पकड़ने में असफल रही है। जिससे पशुपालकों में भय और आक्रोश है। जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने सक्रियता दिखाते हुए चैनपुर,डुमरी,जारी और कुरूमगाड़ थाना प्रभारियों को अलर्ट किया और संदेहास्पद गाड़ी की सूचना भी साझा की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।बकरी पालकों क...