गुमला, मई 13 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर थाना क्षेत्र के छिछवानी पंचायत के लंगड़ा मोड़ निवासी कहरू ग्वाला के घर से शनिवार रात चोरी हुई छह बकरी-खस्सियों के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की गई तीन बकरियां और तीन खस्सियां भी बरामद की गईं हैं। चैनपुर के एसडीपीओ ललित मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल ने यह कार्रवाई की। छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक महेंद्र करमाली,अवर निरीक्षक कुंदन चौधरी,अशोक कुमार, विजय उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 85 वर्षीय कहरू ग्वाला ने अज्ञात अपराधियों पर जान से मारने की धमकी देते हुए बकरियां लूटने का आरोप लगाया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इबरार खान (20), शाहिल खान (20), सद्दाम खान (29) और इमरान अं...