गुमला, नवम्बर 21 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के छतरपुर गांव में 6.5एकड़ जमीन की फर्जी रजिस्ट्री मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। लोचनाथ रौतिया की जमीन पर फर्जी हस्ताक्षर कर रजिस्ट्री कराने के मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि चैनपुर में जमीन माफियाओं द्वारा भोले-भाले आदिवासियों को ठगने का सिलसिला अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मंत्री भगत ने तत्क्षण उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से फोन पर बात की और पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने मांग की कि जमीन माफियाओं पर त्वरित व कठोर कार्रवाई की जाए। इस पर उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि एक विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है और रिपोर्ट मिलते ही दोषिय...