गुमला, नवम्बर 20 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा के नेतृत्व में बुधवार की रात अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने चैनपुर स्थित अनुराग होटल में छापामारी कर 13.76 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। मौके से दुकान संचालक लियोनार्ड खलखो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।एसडीपीओ मीणा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। अवैध शराब के निर्माण और बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।इधर पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है। वहीं स्थानीय लोगों ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि चौक-चौराहों पर चल रहे इस अवैध कारोबार का युवाओं और बच्चों पर नक...