गुमला, मई 30 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह अवैध बालू तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सफी नदी छठ घाट के पास से दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। ये ट्रैक्टर अवैध बालू लदे हुए थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बालू तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि सफी नदी से अवैध तरीके से बालू की ढुलाई की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की। पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक और मजदूर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।पुलिस ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी को भी मामले की सूचना दे दी गई है। चैनपुर क्षेत्र में शंख और सफी नदी से लगातार अवैध बालू का ...