गुमला, सितम्बर 27 -- चैनपुर। नवरात्रि के दौरान चैनपुर में बारिश और बिजली कटौती ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अनुमंडल क्षेत्र में लगातार 30 घंटे से बिजली गुल रहने से घरों और दुकानों में अंधेरा छाया हुआ है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही बिजली बाधित है और शाम तक बैटरी इनवर्टर भी काम नहीं कर रहा। पूजा और त्यौहार के समय बिजली न होने से दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं। लोगों के मोबाइल, पंखा, टीवी और फ्रिज समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद हैं, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण लगभग 33 हजार पोल गिरने से बिजली बाधित हुई। अन्य फॉल्ट को भी ढूंढकर ठीक किया जा रहा है और जल्द ही बिजली बहाल की जाएगी। स्थानीय लोग बिजली विभाग से जल्द फॉल्ट सुधार कर बिजली बहाल कर...