गुमला, मई 28 -- चैनपुर प्रतिनिधि प्रचंड गर्मी के बीच चैनपुर प्रखंड के आनंदपुर पानी टंकी बस्ती में पेयजल संकट विकराल रूप धारण कर चुका है। लगभग 25 परिवारों के 120 से अधिक लोग हर दिन सुबह से शाम तक पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं। हर घर नल से जल योजना यहां मजाक बनकर रह गई है। बस्ती में केवल एक हैंडपंप है। जिससे मुश्किल से पांच-छह बाल्टी पानी ही निकलता है। वहीं बस्ती में बना जल मीनार पिछले छह महीनों से खराब पड़ा है। स्थानीय ग्रामीण नंदलाल राम, ममता देवी, नवीन मिंज, पूनम देवी समेत कई लोगों ने बताया कि उन्हें एक किमी दूर सफी नदी से पानी ढोना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत मुखिया और विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। मुखिया द्वारा मरम्मत का आश्वासन दिए जाने के एक सप्ताह बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।ल...