पलामू, अप्रैल 27 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के चट्टीपार गांव में रविवार की सुबह में घरेलू विवाद से क्षुब्ध होकर एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सामने आ रही है। मृतक के परिजनों ने अबतक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पिता ने बताया कि खाना पनाने को लेकर दो बहनों में विवाद के बाद नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...