गुमला, अक्टूबर 7 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर ब्लॉक मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कूटी की चपेट में आने से 20 वर्षीय महिला सीता कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। महिला अपने छोटी बच्ची के साथ घर के पास किसी काम से जा रही थीं। इसी दौरान चैनपुर से आकाशी पकरीटोली जा रहे स्कूटी चालक गुलशन लकड़ा (18) ने नियंत्रण खो दिया और उसे टक्कर मार दी। यह घटना सोमवार अपराहन करीब 2.30 बजे की है। घटना के समय स्कूटी चालक नशे में धुत था और स्कूटी की तेज रफ्तार में था। टक्कर के बाद सीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं,जबकि स्कूटी चालक गुलशन लकड़ा को हल्की चोट आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए सीता कुमारी को गुमला अस्पताल रेफर किया गया,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्कूटी चालक गुलशन लकड़...