गुमला, सितम्बर 23 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । शारदीय नवरात्र के पहले दिन सफी नदी से श्रीदुर्गा मंदिर तक 251 कलशों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु महिलाओं-किशोरियों ने सिर पर मंगल कलश लेकर जय माता दी के जयकारों के बीच यात्रा में भाग लिया। पूरे रास्ते वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा। मंदिर परिसर में कलश स्थापना के बाद नौ दिनी पूजा-अर्चना का विधिवत शुभारंभ हुआ। केंद्रीय श्रीदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि पूजा से पूर्व मंदिर परिसर की विशेष साफ-सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।समिति ने भक्तों के लिए कई विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। शुरुआती दो दिनों तक बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके बाद नागपुरी कलाकारों द्वारा सांगीतिक प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं सभी ग्रामवासियों के मन...