गुमला, फरवरी 17 -- चैनपुर प्रतिनिधि झारखंड नवनिर्माण दल की अगुवाई में चैनपुर के बारवे मैदान में नन-बैंकिंग कंपनियों में जमा लोगों के पैसे की वापसी की मांग को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए और सरकार से अपने जमा पैसे की वापसी की मांग की। मौके पर झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय कुमार सिंह ने कहा कि सहारा इंडिया जैसी कई नन-बैंकिंग कंपनियों में गरीबों की मेहनत की कमाई फंसी हुई है,लेकिन सरकार इसे दिलाने में रुचि नहीं दिखा रही। उन्होंने कहा कि लोगों को उनका पैसा दिलाने के लिए नन-बैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच बनाया गया है, और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक गरीबों को उनका हक नहीं मिल जाता। उधर मौके पर मौजूद चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी ऐसे मामलों क...