गुमला, अक्टूबर 6 -- चैनपुर प्रतिनिधि। शासन-प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद चैनपुर में अवैध बालू कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। बालू माफिया खुलेआम सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जबकि प्रशासनिक कार्रवाई न के बराबर दिख रही है। सुबह से लेकर देर रात तक नदियों से अवैध बालू उठाव और ट्रैक्टरों से उसकी ढुलाई का सिलसिला जारी है। इन ट्रैक्टरों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि राहगीरों और विद्यार्थियों के लिए सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया है।रविवार की सुबह करीब नौ बजे प्रेमनगर खोपाटोली स्थित सूर्या हॉस्पिटल के पास बगैर रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बालू लदी एक ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। संयोग से कोई व्यक्ति उसकी चपेट में नहीं आया,अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर का ...