गुमला, मार्च 1 -- चैनपुर। चैनपुर थाना क्षेत्र के डहुडड़ गांव स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे दो बाइकों की सीधी टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों में कुटमा गांव निवासी 44वर्षीय बुधराम असुर, 20 वर्षीय अवधेश बाड़ा और 12 वर्षीय शनियारो कुमारी शामिल हैं,जबकि दूसरा बाइक चालक घायल अवस्था में ही मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने घायलों को ऑटो की सहायता से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार तीन लोग एक बाइक से कुरूमगढ़ की ओर से आ रहे थे, जबकि एक युवक बाइक से चैनपुर जा रहा था। इसी दौरान दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर फरार बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...