गुमला, मई 26 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना के टोंगो संत पीटर स्कूल के समीप रविवार के अपराहृन दो बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गयी। दर्दनाक सड़क हादसे में भठौली निवासी 40वर्षीय दिलधरन रौतिया और दुबराज रौतिया की जान चली गयी। दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार होने में कामयाब रहा। चैनपुर-गुमला मुख्य मार्ग पर टोंगो के समीप घटित हादसे के उपरांत उस रास्ते से गुजर रहे इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने अपने वाहन से जख्मी युवक को इलाज के सीएचसी पहुंचा। जानकारी के मुताबिक दिलधरन रौतिया ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया,जबकि दुबराज रौतिया की सांस इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लाने के क्रम में थम गयी। प्रत्यदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद दूसरे बाईक पर सवार युवक काफी दूर तक अपनी बाइक को धकेल कर ले गये,उसके बाद मौके से फरार हो गये।...