गुमला, अक्टूबर 4 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। दुर्गोत्सव और विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार को चैनपुर के दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि चैनपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने तीर चलाकर रावण का दहन किया, जो असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया। कार्यक्रम के दौरान युवतियों ने मनमोहक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया और बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। दुर्गा मंदिर परिसर में आतिशबाजी के बीच 30 फीट उंचे रावण का दहन कर उत्सव का समापन किया गया।मौके पर पूजा कमेटी के संरक्षक यमुना प्रसाद केशरी, रघुनंदन प्रसाद, रामगुलाम सिंह, राजेश्वर भगत, अध्यक्ष भूषण सिंह, सचिव मनोज साहु समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित लोगों ने बुराई पर अच्छा...