गुमला, दिसम्बर 2 -- चैनपुर। स्थानीय मैदान में मंगलवार को दिसंबर मेले का शुभारंभ चैनपुर थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही मेला क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया और लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में इस वर्ष विभिन्न आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं मनोरंजन के लिए मौत का कुआं, ड्रैगन झूला, ब्रेक डांस, नौका झूला,बड़ा झूला और बच्चों के लिए कई छोटे झूले विशेष आकर्षण बने हुए हैं। उद्घाटन समारोह में थाना प्रभारी कुमार ने कहा कि दिसंबर मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और परंपरा है, जो लोगों को एक साथ लाकर खुशी और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की पूरी तैनाती की गई है ताकि ...