गुमला, मई 26 -- चैनपुर । प्रखंड के मालम पंचायत स्थित डहुडड़ गांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तीखे मोड़ पर पलट गया। ट्रैक्टर में मोरम मिट्टी लदी हुई थी और रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के वक्त एक महिला और बच्चा सड़क पार कर रहे थे। जो बाल-बाल बच गए।ग्रामीणों के अनुसार चालक नशे में था जिससे यह दुर्घटना हुई। क्षेत्र में नशे में वाहन चलाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जिससे आम लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निरंजन बड़ा ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...