गुमला, जुलाई 18 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय बेंदोरा के पास एक तेज रफ्तार मारुति फोर्नेक्स कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। यह घटना गुरूवार अपराहन की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार पिता-पुत्र एयरबैग खुलने के कारण सुरक्षित बच गए।कार चला रहे अभिषेक कुमार केसरी ने बताया कि वे अपने पिता शैलेश प्रसाद के साथ गुमला से डुमरी लौट रहे थे। इसी अनुमंडल कार्यालय के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया।घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...