गुमला, नवम्बर 19 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर और जारी प्रखंड के कई गांव के ग्रामीण इन दिनों जंगली हाथियों के डर से परेशान हैं। धान की फसलें पककर तैयार हैं,लेकिन तीन हाथियों का झुंड और एक अकेला हाथी लगातार खेतों में घुस कर किसानों की साल भर की मेहनत बर्बाद कर रहे हैं। श्रीनगर, चटकपुर कोड़ी, रेंगारी, सिंगपुर, बेतरी, करमटोली, बम्हनी, छतरपुर, बुकमा और सड़खी जैसे गांवों में किसानों की कई एकड़ फसल रौंदी जा चुकी है।छतरपुर के किसान शांति प्रकाश मिंज और मुकुल कुजूर की लगभग एक-एक एकड़ धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। किसानों का कहना है कि हाथी रात के अंधेरे में आते हैं और इस कड़कड़ाती ठंड में रातभर खेत में पहरा देना मुश्किल हो गया है। अगर घर में रहें तो फसल बर्बाद हो जाती है,और खेत में रहें तो जान का खतरा रहता है।हाथी अब खेतों से निकलकर मुख्य सड़कों...