किशनगंज, सितम्बर 29 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियां पंचायत स्थित चैनपुर गांव वार्ड संख्या 12 एवं 13 में शनिवार से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय बिजली मिस्त्री ने जांच कर बताया कि ट्रांसफार्मर जल चुका है, जिसकी सूचना कनीय अभियंता सीताराम प्रजापति को दी गई, लेकिन अबतक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है। ट्रांसफॉर्मर की जांच रविवार को कराया गया है, जिसमें ट्रांसफॉर्मर खराब पाया गया। जिसे बदलने की प्रक्रिया की जा रही है। इधर, पूर्व मुखिया उदयानन्द मंडल एवं उपमुखिया आनन्द ठाकुर ने विभाग की लापरवाही पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। वहीं ग्रामीण गौरव, अविनाश, पिताम्बर, राजकुमार, प्रसाद, सुखदेव, मोहन, वि...