सीवान, जून 27 -- सिसवन, एक संवाददाता। चैनपुर ओपी क्षेत्र के नवादा गांव में जामुन के पेड़ से गिरने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र स्थानीय निवासी रुदल साह का पुत्र राजमोहन है। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह छात्र राजमोहन उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा में पढ़ने के लिए गया था। दोपहर में एमडीएम का खाना खाने के बाद जामुन तोड़ने के पेड़ पर गया। जामुन तोड़ने के दौरान छात्र पेड़ से गिरकर जख्मी हो गया। जानकारी मिलने पर परिजन उसे चैनपुर के डॉक्टर विजेंद्र ठाकुर के क्लीनिक ले गए। जहां से डॉक्टर ने उसे सीवान रेफर कर दिया। सीवान से छात्र को गोरखपुर रेफर किया गया। गोरखपुर जाने के दौरान छात्र की मौत रास्ते में हो गई। परिजनों ने रात में शव को लेकर गांव पहुंचे। गुरुवार की दोपहर स्थानीय लोग विद्यालय पहुंचे। विद्यालय पहुंचकर छात्र को जामुन तोड़...