गुमला, जून 27 -- चैनपुर। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। शिविर में कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 91 मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया। पेंशन से संबंधित चार,स्वास्थ्य सेवा से जुड़े तीन, जन्म प्रमाण पत्र के पांच, राशन कार्ड से संबंधित 11, जाति प्रमाण पत्र के 23 और आय एवं निवास प्रमाण पत्र से जुड़े कई आवेदन ग्रामीणों द्वारा समर्पित किए गए। शिविर में पदाधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया। ग्रामीणों ने त्वरित निष्पादन पर संतोष जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...