गुमला, जून 6 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । प्रखंड कार्यालय में बीडीओ यादव बैठा और सीओ दिनेश गुप्ता की उपस्थिति में गुरूवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित कुल 23 आवेदन प्रस्तुत किए। इनमें से 16 आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। आवेदनों में आवास योजना के तीन मामले, नए राशन कार्ड के तीन, वृद्धा पेंशन के चार, मईया सम्मान योजना के पांच, जाति प्रमाण के दो और पारिवारिक हित लाभ का एक मामला शामिल था। बीडीओ यादव बैठा ने सभी आवेदनकर्ताओं से संवाद करते हुए संबंधित विभाग के कर्मियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गुमला प्रशासन के निर्देशानुसार यह पहल ग्रामीणों की समस्याओं को सुने जाने और उनका त्वरित निवारण सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से आयोजित की जाती है। इस मौके पर कई व...