गुमला, अगस्त 1 -- चैनपुर। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय चैनपुर में गुरुवार को जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। बीडीओ यादव बैठा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पेंशन, राशन कार्ड,आय, जाति, आवासीय और जन्म प्रमाण पत्र, पंजी-2 सुधार और मकान क्षति मुआवजा से संबंधित कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 21 आवेदनों का त्वरित निष्पादन मौके पर ही किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों की शिकायतों को सुनकर शीघ्र समाधान करना था, जिससे उन्हें सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...