गुमला, अप्रैल 14 -- चैनपुर। प्रखंड के बंदोरा पंचायत के सरखी गांव में जंगली भालू के हमले से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। रविवार सुबह लुइस एक्का (40वर्ष) नामक ग्रामीण जब दातुन तोड़ने के लिए जंगल गया,तो जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले में लुइस के हाथ में गंभीर चोटें आईं,लेकिन वह किसी तरह भालू को चकमा देकर भागने में सफल रहा और गांव वापस लौट कर इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...