पलामू, दिसम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के बोड़ी गांव निवासी सैबुल अंसारी की बाइक चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान पलामू जिले के नावा-जयपुर थाना क्षेत्र के रोल गांव निवासी विनय सिंह के रूप में की गई है। प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत मरांडी ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के बोड़ी गांव निवासी सैबुल अंसारी की 21 दिसंबर के दिन में घर के सामने खड़ी बाइक की चोरी हो गई थी। उन्होंने 22 दिसंबर को चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया था। इसके आलोक में मंगलवार की शाम में आरोपी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। आवेदन के अनुसार 21 दिसंबर के दिन में घर के सामने खड़ी बाइक की चोरी हो गई थी। उन्होंने अपने स्तर से खोजने का हर संभव प्रयास किया परंतु कहीं क...