सहरसा, अक्टूबर 20 -- कहरा,एक संवाददाता। काली पूजा के अवसर पर चैनपुर स्थित आदि एवं नयी काली स्थान में आयोजित विशेष पूजा एवं चार दिवसीय मेला के लिए सभी तैयारी पुरी कर ली गयी है। आज सोमवार के शाम से दोनों स्थलों पर चार दिवसीय मेला की शुरुआत की जाएगी। चैनपुर स्थित आदि काली स्थान में डेढ़ सौ वर्ष पूर्व स्थानीय कुजिलवार वंश के साधक द्वारा कलकत्ता स्थित दक्षिणेश्वर काली स्थान से पिण्ड लाकर यहां स्थापित किया गया था। तभी से दीपावली के अवसर पर प्रत्येक वर्ष आदि काली स्थान में माँ काली की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर परम्परागत तरीका से तीन - चार दिवसीय पूजा अर्चना की जाती है। गांव एवं क्षेत्रीय जनसंख्या एवं दर्शकों के संख्या में बृद्धि होने से अपेक्षा कृत पूजा व मेला स्थल कम पड़ने के कारण 1972 ई. से काली पोखर के समीप नीलकंठ काली पूजा समिति द्वारा भी दीपा...