पलामू, मार्च 16 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के भैरवा गांव में रविवार की सुबह में खेत से संदेहास्पद स्थिति में 25 वर्षीय अंगद कुमार चौरसिया का शव बरामद किया गया है। सूचना के बाद चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर भैरवा गांव निवासी अंगद चौरसिया का शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता उपेंद्र चौरसिया के अनुसार गमछी से गला कसकर हत्या की आशंका जाताया हैं। हालांकि अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के पिता के अनुसार रविवार को अल सुबह खेत में फसल देखने गया था। चाचा जब दिन में शौच करने गए तब अंगद का शव घर करीब चार सौ मीटर दूर खेत में पड़ा हुआ पाया। बाद में उन्...