गुमला, नवम्बर 21 -- चैनपुर। प्रखंड मुख्यालय में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान से होटल और किराना दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम होटल और दुकानों में छापामारी कर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता,तिथि और साफ-सफाई की जांच कर रही है। अभियान के दौरान दुकानों से बरामद एक्सपायरी खाद्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया। बुधवार से चल रहे इस अभियान में कई प्रतिष्ठानों के लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई तथा बिना लाइसेंस पाए गए दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। टीम ने बस स्टैंड स्थित राजू होटल, सूरज होटल व रोहित होटल में जांच की। इसके बाद अलबर्ट एक्का चौक के अनुराग होटल, बहादुर होटल और अजय होटल का निरीक्षण किया। साथ ही चैनपुर बाजार के किराना दुकानों की तलाशी में भी एक्सपायरी सामान मिले,जिन पर कार्रवाई की गई। अभियान ...