गुमला, जुलाई 16 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को चैनपुर के बस स्टैंड,एलएलए रोड और कुरूमगढ़ रोड स्थित दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानों से खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए संग्रहित किए गए।टीम ने महावीर होटल से रसगुल्ला,अजीत जेनरल स्टोर से मधुसूदन घी,विनीत किराना स्टोर व विशाल किराना स्टोर से हल्दी पाउडर और धाना होटल से लड्डू के नमूने लिए। दुकानदारों को एक्सपायरी सामान नहीं बेचने की चेतावनी दी गई और स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान बिना लाइसेंस के दुकान चला रहे अनिल बाड़ा, अंशु अभिषेक बाड़ा, अजीत जेनरल स्टोर, अनुराग होटल और विनीत किराना स्टोर पर जुर्माना लगाया ग...