पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कोशियारा गांव के निमियाही टोला में स्थित कुंए से रविवार की सुबह में दो दिन से लापता विनय चौरसिया की 10 वर्षीया रितु कुमारी का शव बरामद किया गया है। चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया। जिले की गहन अनुसंधान टीम से जांच घटना स्थल की जांच कराने के साथ रांची से भी एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि बच्ची के पिता के आवेदन पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। इसके आलोक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के चाचा मुनेश्वर प्रसाद चौरसिया उर्फ मुन्ना ने बच्ची के साथ अपराधियों ने बेरहमी की है। उन्होंने बताया कि मृतका गांव के स्कूल में सातवीं कक्षा में प...