भभुआ, अप्रैल 10 -- (पेज तीन) चैनपुर। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को आंधी-पानी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बिजली गुल हो गई। किसानों के खेत से गेहूं के बोझे बिखर गए और गेहूं के दाने लगे डंठल आंधी के साथ उड़ने लगे। रमौली, बखारी देवी, नरसिंहपुर, हरगांव, इस्माइलपुर, भगंदा, रामगढ़, बड़ौना आदि जगहों पर ओलावृष्टि हुई। इससे सब्जी की फसल को क्षति हुई है। धूलभरी आंधी-पानी से आम के टिकोले गिरे भगवानपुर। प्रखंड में गुरुवार को धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश से आम के टिकोले पेड़ से झड़ गए। किसान सीताराम दुबे और अजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष आम की उपज अच्छी होने की संभावना थी। आम के पेड़ों में टिकाले खूब लगे थे। लेकिन, गुरुवार को धूलभरी आंधी के कारण पेड़ से आम के टिकोले झड़ गए हैं। इससे आम के पैदावार में कमी आने तथा किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका ब...