गुमला, मई 17 -- चैनपुर। चैनपुर थाना क्षेत्र के छिछवानी के पास गुरुवार रात डीपाटोली से चैनपुर साप्ताहिक बाजार जा रहे ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चिंता लोहारानी (50), आशा बखला (38), अनीता बड़ा (47), शोषण टोप्पो (46) सहित अन्य शामिल हैं।स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन महिलाओं को गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...