गुमला, जून 11 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के सुगासरवा नहर के पास एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों ने सड़क से गुजर रहे लोगों से मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बोलेरो से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉ. डीएन ठाकुर ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया। इस दौरान 45 वर्षीय रणवीर मिंज की हालत गंभीर देख उन्हें गुमला रेफर किया गया,लेकिन रास्ते में सिलम के पास ही उनकी मौत हो गई। उसके साथ ऑटो में सवार उनकी पत्नी सरोज मिंज को मामूली चोटें आई हैं। पति की मौत से सरोज मिंज का रो-रोकर बुरा हाल है।अन्य घायलों में मार्टिन मिंज (30),अमरोश तिर्की (35) और ऑटो चालक थेदोर मिंज (50) शामिल है...