गुमला, सितम्बर 22 -- चैनपुर। चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को लंगड़ा मोड़ में मनीर खान और उसके भाई अबरार खान के घर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 13 सील पैक नशीली सिरप की बोतलों के साथ मनीर खान को गिरफ्तार कर लिया,जबकि अबरार मौके से फरार हो गया। दोनों स्वर्गीय समीर खान के पुत्र हैं और उनके खिलाफ प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री का आरोप है।छापेमारी का नेतृत्व चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने किया। उनके साथ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एसआई दिनेश कुमार और सशस्त्र बल मौजूद थे। गिरफ्तार मनीर खान को थाना लाकर पूछताछ के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। पुलिस फरार आरोपी अबरार खान की खोज में लगातार छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...